बेस्ट मोटिवेशन इन हिंदी (best motivation in hindi) - Technical knowledge

Technical knowledge

Mera nam paridhi satsangi hai or ye Technicalknowledgepsblogspot.com mera bog hai isme mai aapko motivation, Spellings, G.K., network marking knowledge jesi sari jankariya dungi.

News Ticker

test banner

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday 24 November 2019

बेस्ट मोटिवेशन इन हिंदी (best motivation in hindi)

बेस्ट मोटिवेशन इन हिंदी (best motivation in hindi)


मुझे आज क्या करने की जरूरत है, मैं आज ऐसा क्या करू, जिससे कल मैं वह बन जाऊं।
जिसके आज मैं दिन रात सपने देखता हूं।
 मुझे ऐसा क्या  बनना है या फिर क्या करना है, जिससे कि मेरे मां-बाप खुश हो जाएं और मेरे खिलाफ बोलने वाले लोगों की बोलती बंद हो जाए।
 मुझे यह अपने आप से सवाल पूछने की जरूरत है इसके लिए मुझे आज ही डिसाइड करना पड़ेगा।
 मुझे जिंदगी से क्या चाहिए, क्योंकि मैं जानता हूं बिना डिसाइड के मैं कहीं नहीं पहुंच पाऊंगा।
 दोस्तों, आज यह सवाल खुद से पूछो कि मुझे आज क्या करने की जरूरत है।


बेस्ट मोटिवेशन इन हिंदी (best motivation in hindi)
Motivation 


ताकि कल तुम खुद पर गर्व कर सको और यह तुझे डिसाइड करना है कि तुझे क्या करना है।
 वो जो गिरने का बहाना देकर फिर कभी कोशिश ही नहीं करता या फिर वो जो हजार बार गिरकर भी अपने सपनों के लिए कोशिश करना नहीं छोड़ता।
इस दुनिया में कुछ ऐसे बदनसीब है जो हमेशा खुद को बहाने देते हैं किसी भी काम को ना करने के लिए
 और कुछ ऐसे भी चैंपियंस हैं जो बत्तर हालात  में भी मैदान छोड़ने का नाम नहीं लेते।
 तुझे इनमें से क्या बनना है वो बदनसीब या फिर वो चैंपियन किसके जैसा बनने की हर किसी की ख्वाहिश हो।

ऐसे चैंपियंस एक रात में नहीं बनते इसके पीछे दिन-रात की मेहनत होती है।
अपने काम के लिए बहुत सारा पागलपन होता है और ये सब चीजें ऐसे पागल को जन्म देती है,
जिसे दुनिया चैंपियन के नाम से जानती है

(Are you that champion ?
Do you want to be that champion ?

 दोस्तों अगर ऐसा चैंपियन बनना है तो आपको चीटियों जैसा डिसिप्लिन लाना होगा,
 क्योंकि यह तू भी जानता है कि तेरी मेहनत ही तेरा कल बदलेगी । अगर तू अपनी मेहनत में डिसिप्लिन लाएगा तो यही मेहनत एक दिन तेरा जिंदगी बदलेगी।
 याद रखना तेरी मंजिल तक पहुंचने वाला रास्ता बिल्कुल भी आसान नहीं होगा यहां तेरे जैसे दिखने वाले कई घोड़े मिलेंगे जो तेरे से तेज होंगे



बेस्ट मोटिवेशन इन हिंदी (best motivation in hindi)
Motivation 



और जल्दी थक कर हार भी मान जाएंगे ।
पर तुझे वही हिम्मत के साथ तेरी मंजिल की ओर आगे बढ़ते जाना है।  रास्ते में ऐसी कई मुश्किलें आएंगी जो तुझे मजबूर करेंगी।

बेस्ट मोटिवेशनल इन हिंदी (best motivation in hindi)


हार मानकर पीछे हटने पर।
 और जब भी ऐसा हो तो तू याद करना कि यह सफर शुरू क्यों किया था?
तो अब क्यों हार मान रहा है इन मुसीबतों से।
 क्या तू इतना कमजोर है तेरा डिसीजन इतना कमजोर है?
 याद रखना कमजोर तू नहीं तेरी सोच है जो हर वक्त बहाने देती है तुझे पीछे हटने के लिए
 ऐसी जगह तुझे तेरी सोच से भी ज्यादा जिद्दी बनाना पड़ेगा याद दिला खुद को कि तेरी मंजिल तुझे बुला रही है
 खुद को ऐसा बना कि तेरी मजबूरी भी तेरी मंजिल तक पहुंचने का रास्ता लगे
इस दौरान लोग बहुत कुछ कहेंगे पागल नासमझ।
पर उन्हें कहने दो, क्योंकि वो नहीं जानते कि तेरी मंजिल क्या है।
याद रखना जब तू अपनी मंजिल हासिल कर लेगा तो यही लोग जो आज तुझे पागल नासमझ कहते हैं
 वो दूसरे को तेरी कामयाबी के किस्से सुनाएंगे
इस सफर के कई रास्ते तुझ से खुद में बदलाव मांगेंगे
 क्योंकि तू अपनी जिंदगी की हर एक मोड़ पर वैसे नहीं रह सकता जैसे तू पहले था।



बेस्ट मोटिवेशन इन हिंदी (best motivation in hindi)
Motivation 



 तुझे हर दिन खुद को बदलना होगा।
तुझे कल से आज बेहतर बनना होगा।
और याद रखना दोस्त इस कामयाबी के सफर में तुझे कई ऐसे लोग भी मिलेंगे, जो तुझे सफलता की जादुई छड़ी के बारे में बताएंगे।

बेस्ट मोटिवेशनल इन हिंदी (best motivation in hindi)


याद रखना भूलकर भी उनकी बातों पर कभी विश्वास मत करना, क्योंकि सफलता एक ऐसा पहाड़ है जहां कोई भी जादू की छड़ी काम नहीं आती।
 वहां बस तेरी मेहनत रंग लाएगी।
बाकी शॉर्टकट नहीं यहां तक पहुंचने का।
 और इस मंजिल के सफर में ऐसे भी कई लोग आएंगे जो बस तेरे साथ होने का नाटक करेंगे और मौका मिलने पर तेरे ही पीठ में खंजर खौप देंगे।
 लेकिन ऐसे लोगों की हरकतों का जवाब तू अपने काम से देना क्योंकि तू बोलेगा तो चंद ही लोग सुनेंगे
पर जब तेरी कामयाबी बोलेगी तो पूरी दुनिया सुनेगी।
 अब तुझे सोचना है कि  5-10 साल बाद तुझे कौन सी गाड़ी में और किसके साथ घूमना है, ना की तेरी सोच उन पर होनी चाहिए जिन्होंने तुझे तकलीफ देने की कोशिश की।
 याद रखना तेरी यह सोच ही तुझे दुनिया से अलग बना देगी और तभी तुझे यह दुनिया लाखों की भीड़ में पहचान लेगी मंजिल हमेशा खूबसूरत होती है दोस्त।
 पर उस तक पहुंचने वाला रास्ता कई मुसीबतों के पहाड़ों से होकर गुजरता है
और इन्हीं पहाड़ों के बीच कई लोग गुम हो जाते हैं पर याद रखना तू एक जिद्दी बंदा है और जिद्दी लोग कभी हार नहीं मानते।
दोस्तो अगर पोस्ट ने आग लगाई हो तो ही इसे आगे शेयर करना।

Kaise badalti hai kismat ( कैसे बदलती है किस्मत)

दोस्तो एक बार इस पोस्ट को भी जरूर पढें ये पोस्ट आपकी सोच को और मोटीवेट करेगी।


धन्यवाद!

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here