how to drive laziness away (aalas ko kaise dur kare) - Technical knowledge

Technical knowledge

Mera nam paridhi satsangi hai or ye Technicalknowledgepsblogspot.com mera bog hai isme mai aapko motivation, Spellings, G.K., network marking knowledge jesi sari jankariya dungi.

News Ticker

test banner

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday 11 December 2019

how to drive laziness away (aalas ko kaise dur kare)

how to drive laziness away (aalas ko kaise dur kare)


आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है।
 आलसी इंसान का ना तो वर्तमान होता है और ना ही कोई भविष्य होता है।
 आलस्य में जीवन बिताना आत्महत्या करने के समान है आलस्य दरिद्रता और असफलता का दूसरा नाम है जो लोग हर काम के लिए यह कहते हैं कि बाद में करेंगे उन लोगों की जिंदगी में हर काम अधूरा रह जाता है

 वो किसी काम को पूरा नहीं कर पाते ऐसे लोगों को लगता है कि हमारे पास तो बहुत समय है बाद में देख लेंगे कितना वक्त पड़ा है अभी तो।

एक घर में एक पति पत्नी रहते थे आधी रात के समय उनके घर में कोई आवाज हुई
पत्नी ने अपने पति से कहा कि घर में कोई आवाज आ रही है लगता है कि घर में कुछ चोर घुस आए हैं

उसके पति ने कहा हां मैं जानता हूं मुझे भी आवाज आ रही है इन सभी को मैं बाद में देख लूंगा
फिर कुछ देर बाद उन चोरों ने तिजोरी की चाबी उठाकर तिजोरी खोलना शुरू की उसकी पत्नी ने कहा
 कि चोरों ने तिजोरी खोल ली है उसके पति ने कहा हां मैं जानता हूं तुम चिंता मत करो देख लूंगा मैं इन्हें।
थोड़ी देर बाद उन चोरों ने जो कुछ भी तिजोरी में था वो सब कुछ वो सब कुछ अपनी थैले में डाल लिया ।

how to drive laziness away (aalas ko kaise dur kare)


पत्नी ने अपने पति से कहा कि हमारे पास जो कुछ भी था वह चोरों ने सब चुरा कर अपने थैले में डाल लिया है उसके पति ने कहा हां मैं जानता हूं देख लूंगा मैं इनको थोड़ी देर बाद वो सारा सामान चुराकर वहां से चले गए
तो उसकी पत्नी ने कहा चोर सारा सामान चुरा कर चले गए भाग गए उसके पति ने कहा हां मैं जानता हूं देख लूंगा मैं इन्हें बाद में।

 उसकी पत्नी को बहुत गुस्सा आया और अपने पति पर जोर से  चिल्लाकर बोली क्या फायदा तुम्हारे ऐसे जानने का बार-बार कह रहे हो कि बाद में मैं इन्हें देख लूंगा
 कब देखोगे अब जब चोर चोरी करके चले गए अब क्या फायदा तुम्हारा।
 जानना ना जानना एक ही बराबर है ।
आलस्य मनुष्य का यही स्वभाव होता है कि बाद में देख लूंगा वास्तविकता में आलसी इंसान को कोई काम जरूरी लगता ही नहीं है मुझे लगता है
कि हर काम बाद में किया जा सकता है कईयों को तो पता होता है कि हमारी हेल्थ बिगड़ रही है
 हमारा शरीर बिगड़ रहा है पर वो ध्यान नहीं देते सोचते हैं कि बाद में कर लेंगे कई लोगों को लगता है
 कि शरीर के लिए एक्साइज करना योगा करना बहुत जरूरी है पर आलस्य के चलते वो कहते हैं
 कि कर लेंगे एक दिन लोग कहते हैं कितने ही लोग कहते हैं कि ध्यान करना बहुत जरूरी है मन की शक्ति के लिए मन की शांति के लिए पर हमेशा यही सोचते हैं

कि बाद में कर लेंगे और वो बाद कभी आता ही नहीं याद रखना एक बात आलस आपसे आपका सब कुछ छीन लेगा आपका इस दुनिया में सबसे बड़ा कोई दुश्मन है तो वह आपका आलस्य है।


How to drive laziness away,aalas ko kaise bhagayen
Laziness 


 आलसी इंसान को सब कुछ पता होता है कि क्या करना है क्या नहीं करना है किन चीजों से बचना है सब पता होता है पर बस उसे सिर्फ एक ही बात कहना आती है
 कि बाद में कर लेंगे लेकिन जिंदगी खत्म हो जाती है पर वो बाद कभी आता ही नहीं आप समय को लेकर के इतने निश्चिंत कैसे हो सकते हो
 पता नहीं जिंदगी का दूसरा लंबा कैसा होने वाला है किसी के भी पास यह गारंटी नहीं है कि मेरे पास कितना समय बचा है  मेरी इतनी जिंदगी बाकी है
 हमें हर चीज की एक्सपायरी डेट पता होती है लेकिन इस शरीर पर कोई एक्सपायरी डेट नहीं लिखी किसी को कुछ पता नहीं होता कि किसी के पास कितना समय बचा है
 और कल कभी नहीं आता जो भी है आज ही अभी है किसी इंसान ने देखा कल किसी ने नहीं देखा जो भी हम देखते हैं जीते हैं महसूस करते हैं

how to drive laziness away (aalas ko kaise dur kare)

 वो आज ही होता है कल तो सिर्फ हमारी योजनाओं में होता है हमारी कल्पनाओं में होता है कई लोग कहते हैं कि हम बदलना तो चाहते हैं करना भी चाहते हैं
पर  बहुत आलस्य भर गया है चाह कर भी कर नहीं पाते आलस्य को दूर करने के लिए सबसे पहले आपका शरीर सही होना चाहिए यदि
आप बहुत ज्यादा खाएंगे तो आपसे कुछ भी काम नहीं होगा यदि आप सारे दिन सोते रहेंगे तो भी आपसे कुछ काम नहीं होगा आपका फूड आपका स्लीप सब कुछ बैलेंस में हो बिल्कुल नहीं खाएंगे
 तो भी नहीं कुछ कर पाएंगे बिल्कुल भी नहीं सोएंगे तो भी काम नहीं कर पाएंगे अधिकतर अपने शरीर को स्वस्थ रखें

 कई लोगों को ज्यादा खाने की आदत होती है जिसकी वजह से उन्हें हर काम करने में आलस्य आता है
 तो आप ऐसा भोजन करें जिससे आपके शरीर को ताकत मिले और  इतना भोजन करें जितनी शरीर को आवश्यकता  है वह भोजन ना करें जो
 मन को जचता है वो भोजन  करें जो शरीर को पचता है अगर आप सही भोजन करेंगे फिटनेस रहेंगे
 तो आपके शरीर में काम करने की ताकत बनी रहेगी और दूसरी बात एक ही टाइम में 10 काम हाथ में ना ले  हर काम में हाथ मत डालें आप कुछ भी कर सकते हैं
 पर सब कुछ नहीं कर सकते दस आधे अधूरे काम को करने से अच्छा है कि आप किसी एक काम को पूरा करें वही लोग हद से ज्यादा बिजी रहते हैं जो 10 काम को एक साथ करने की कोशिश करते हैं

how to drive laziness away (aalas ko kaise dur kare)



How to drive laziness away, aalas ko kaise bhagaye
Laziness 


 कि इधर भी  चला जाऊं उधर भी चला जाऊं ये काम भी कर लूं वो काम भी कर लूं जो काम जरूरी नहीं है उनसे खुद को बचाएं और जो काम ज्यादा जरूरी है
उन पर आप फोकस करें लोग कहते हैं कि कैसे खुद के लिए टाइम निकालें हम इतने बिजी हैं
कि टाइम ही नहीं मिलता आप बिजी इसलिए हैं क्योंकि आपने फालतू के 10 कामों में हाथ डाल रखे हैं
इसीलिए आपको हर काम को करने में आलस आता है तो आप वह काम करें जो जरूरी है और उन कामों से बचाएं जो बिल्कुल भी जरूरी नहीं हैं और आप जब भी कोई  एक काम उठाएं वो छोटा सा ही क्यों न हो उसे पूरा करें
 उसे आधे में ना
अटकाऐं ऐसे आधे में अटक आएंगे तो
 आपको कोई रिजल्ट नहीं मिलेगा यदि आप जिंदगी में सफल इंसान बनना चाहते हैं बेहतर और सफल बनना चाहते हैं तो खुद को इस आलसी स्वभाव से बचाएं
 क्योंकि आलस्य से दरिद्रता आती है और परिश्रम से सफलता आती है बहुत ज्यादा आलसी इंसान सब कुछ गवा देता है।



How to drive laziness away, aalas ko kaise bhagayen
Laziness 


 अपने रिश्ते, अपना शरीर अपना, बिजनेस, अपनी लाइफ सब कुछ खत्म हो जाता है
और परिश्रमी  इंसान सब कुछ हासिल कर लेता है अपना अच्छा स्वास्थ्य, अच्छी फैमिली, अच्छा बिजनेस, अच्छे रिलेशन, अच्छे दोस्त।
उसे सब कुछ मिलता है यदि आप जिंदगी को यूंही नहीं खोना चाहते तो ऐसे आलसी के विचारों से खुद को बचाएं।
 जिंदगी में कुछ मुकाम हासिल करना चाहते हैं कुछ बनना चाहते हैं तो आज ही अपने लक्ष्य पर लग जाएं बस यही पर है आपके पास आज और अभी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here