Kaise badalti hai kismat | ( कैसे बदलती है किस्मत) - Technical knowledge

Technical knowledge

Mera nam paridhi satsangi hai or ye Technicalknowledgepsblogspot.com mera bog hai isme mai aapko motivation, Spellings, G.K., network marking knowledge jesi sari jankariya dungi.

News Ticker

test banner

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday 12 November 2019

Kaise badalti hai kismat | ( कैसे बदलती है किस्मत)

कैसे बदलती है किस्मत।


Kaise badalti hai kismat ( कैसे बदलती है किस्मत)
किस्मत

एक बार एक बिजनेसमैन पूरी तरह से डिप्रेस में आ जाता है क्योंकि, उसका बिजनेस बिल्कुल भी नहीं चल रहा होता।  उसने कर्जे लिए होते हैं।
उसे लोगों का पैसा देना होता है वह परेशान हो जाता है अपनी जिंदगी से।
 एक बार सोचता है कि मैं सुसाइड कर लूं लेकिन फिर सोचता है कि पास में एक गार्डन है, एक बार टहल कर आता हूं।
 हो सकता है मुझे थोड़ा अच्छा लगे।
 शायद स्ट्रेस थोड़ा कम हो।
तो जब वह गार्डन में जाता है तो उसके चेहरे पर जो शिकन होती है वह पूरी तरह से दिख रही होती है, जब वह वहां खड़ा होता है, तो एक बूढ़ा आदमी वहां आता है।
बूढ़ा आदमी जब सामने आता है तो पूछता है बेटा क्या प्रॉब्लम है ?
तो वह आदमी उसके सामने रोने लगता है और कहने लगता है कि मुझे पैसों की जरूरत है, मेरा बिजनेस नहीं चल रहा मुझे लोगों का कर्जा देना है।
तो बूढ़ा आदमी बोलता है बस इतनी सी बात।
 वह अपनी जेब से एक चेक बुक निकालता है और एक चेक साइन कर देता है और बोलता है यह पकड़ो मेरी तरफ से चेक और अपनी सारी प्रॉब्लम्स को खत्म कर लो।
 वह आदमी बोलता है, अरे! मैं आपसे चेक कैसे ले सकता हूं।
लेकिन वह बूढ़ा आदमी बोलता है
एक काम करना यह पैसा जो मैं तुम्हें दे रहा हूं यह सिर्फ ऐसे ही नहीं दे रहा,
 तुम्हें 1 साल बाद मुझे यहीं पर मिलना है इसी गार्डन में और आकर लौटाना है यह पैसा।
वह आदमी कहता है अच्छा।
 जितनी देर में वह उस चेक को देखता है तब तक वह बूढ़ा आदमी वहां से गायब हो जाता है वह नहीं मिलता।
 पर वह बिजनेसमैन चेक पर जो अमाउंट देखता है तो देखता रह जाता है।
उस आदमी ने उस बिजनेसमैन को पूरे 10 करोड़ का चेक काट दिया।
 10 करोड़ उस बूढ़े आदमी ने उसे दे दिए।
 वह बिजनेसमैन बहुत खुश हो जाता है। अपने ऑफिस में आकर बैठता है और सोचता है कि अब मेरे पास  10 करोड़ रुपए आ गए हैं
  पर मैं इस पैसे को ऐसे यूज नहीं करूंगा।
 किसी और का पैसा है उधार का लिया है मुझे एक साल बाद वापस देना है।
एक बार दोबारा से ट्राई करता हूं जितनी भी मुझे बिजनेस टेक्निकल आती हैं दोबारा से लगा देता हूं।
 एक बार मेहनत करता हूं । हो सकता है मेरा काम चल जाए। अब वह बिजनेस में दोबारा से ध्यान देता है।
 वह पूरी मेहनत करता है और कुछ ही महीने में उसका बिजनेस सही हो जाता है। 1 साल के अंदर-अंदर उसके जितने कर्जे होते हैं वह सारे निपटा देता है।
 एक्चुअली उस पैसे का यूज ही नहीं करना पड़ता।
उसने बस अपने ड्राइव में वह चेक रखा होता है और रोज देखता है कि मेरे पास इमरजेंसी के लिए 10 करोड़  रखें हुए हैं कोई दिक्कत नहीं है तू काम कर।
 अब फाइनली उसे लगता है कि 1 साल हो गया पूरा,
 बट मुझे इन पैसों की जरूरत नहीं पड़ी।
 यह चेक लेकर जाता हूं दोबारा और वहां पर जाकर मिलता हूं उन अंकल से।
उन अंकल को यह चेक दोबारा वापस दे देता हूं
Kaise badalti hai kismat ( कैसे बदलती है किस्मत)
किस्मत

वह वहां पर जाता है और होता क्या है उसे वह अंकल दिख जाते हैं और अंकल उसी की तरफ आ रहे होते हैं।
पर उसी टाइम हॉस्पिटल से 2 नर्स आती हैं और उस बूढ़े आदमी को पकड़ लेती हैं
 और उसे एंबुलेंस में बैठाने लग जाती हैं।
 तो वह आदमी देखता है कि जबरदस्ती एक आदमी को एंबुलेंस में बिठाया जा रहा है तो वह भागता हुआ जाता है ताकि उस बूढ़े आदमी को बचा पाए,
 कि भाई यह क्या कर रहे हो, उसे एक तरीके से किडनैप करके ले कर जा रहे हो।
 तो वहां पर एक और नर्स खड़ी होती है और वह बोलती है अरे इस आदमी के लिए आप बेफिक्र रहिए, यह आदमी एक्चुअली पागल है।
 यह पागल खाने से यहां पर आ जाता है और देर तक इस गार्डन में टहलता रहता है वापस नहीं जाता।
 टाइम हो चुका इसे दोबारा से पागलखाने में लेकर जाना है।
 यह क्या करता है हर किसी को 10 -10 करोड़ के चेक काट कर देने लग जाता है।
 पैसा-वैसा कुछ नहीं है इसके पास, बट 10 करोड़ के चेक काट के देने लग जाता है और बोलता है लौटा देना 1 साल के बाद।
यह तो पागल है इसके बारे में आप फिकर मत करिए।
 अब वह आदमी एक तरीके से कंफ्यूजन में आ जाता है
 कि भाई मैं 1 साल से यह सोच रहा था
 कि मेरे पास  10 करोड़ हैं और यह नकली है।
इस आदमी के पास पैसे ही नहीं है।
 मुझे तो लगा कि मुझे 10 करोड़ मिल गए हैं इसलिए मेरे अंदर इतना कॉन्फिडेंस आ गया, कि मैंने अपने बिजनेस को दोबारा से बिल्ड कर दिया।
बट मेरे पास कभी पैसे थे ही नहीं।

Kaise badalti hai kismat ( कैसे बदलती है किस्मत)
किस्मत


 अब देखिए क्या सच में आपको पैसे की जरूरत है? जब आप बोलते हैं कि मुझे बिजनेस के लिए पैसों की जरूरत है, नहीं।


कभी-कभी हमें सिर्फ वह आत्मविश्वास चाहिए होता है कभी-कभी हमें सिर्फ कॉन्फिडेंस चाहिए होता है,
 कि हम डरे ना और आगे बढ़े।
 आपको एक्चुली लोगों के सहारे की जरूरत नहीं होती है आपके पास वह सब कुछ है कि आप अपनी पहचान,
 अपना कैरियर आप खुद बना सकते हो
और अगर आपको ऐसा लगता है तो नीचे कमेंट करके बताइए।
अगर आपको मेरी यह बातें पसंद आई हो, तो आगे इस पोस्ट को शेयर कीजिए ।
ताकि और कोई इंसान, जो शायद आज डिफरेंस हो चुका है, स्ट्रेच हो चुका है। बट वह अपने आप को बेहतर बना सकता है आपकी इस पोस्ट को शेयर करने के माध्यम से।
 तो इस पोस्ट को शेयर कर दीजिए।
धन्यवाद !

सबसे अच्छी शक्तिशाली प्रेरणा ( west powerful motivation)

एक बार इस पोस्ट को भी जरूर पढ़ें यह पोस्ट आपको बहुत कुछ सीख देगी


                                                        परिधि सत्संगी       

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here