दुनिया का सबसे अच्छा मोटिवेशन । (best powerful motivation) - Technical knowledge

Technical knowledge

Mera nam paridhi satsangi hai or ye Technicalknowledgepsblogspot.com mera bog hai isme mai aapko motivation, Spellings, G.K., network marking knowledge jesi sari jankariya dungi.

News Ticker

test banner

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday 4 December 2019

दुनिया का सबसे अच्छा मोटिवेशन । (best powerful motivation)

दुनिया का सबसे अच्छा मोटिवेशन । (best powerful motivation)


पैसा नमक की तरह होता है अगर जरूरत से ज्यादा हो तो जिंदगी का स्वाद बिगाड़ देता है।
 तो क्या ज्यादा पैसे कमाना गलत है?
बिल्कुल नहीं।
बस आपको अपने कमाए हुए पैसे का सही इस्तेमाल आना चाहिए, क्योंकि अमीर बनने का सबसे बड़ा रहस्य तो यही है कि पैसा पैसे को आकर्षित करता है।
75% लोग बस दिखावे के लिए अपने पैसों का गलत इस्तेमाल करते हैं
और दिखावा करने से सिर्फ उनका ही नुकसान होता है।
 कुछ लोगों के अंदर इतनी प्रतिभा होती है
 कि वे महीने के दो लाख तक कमा सकते हैं लेकिन उनकी सोच इतनी छोटी होती है कि वह महीने के 20000 सैलरी में ही खुश रहते हैं।
जाहिर सी बात है अगर तुम्हें ही अपने टैलेंट कि नहीं पता, तो दुनिया उसे कैसे पहचानेगी।
  स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है,
 कि अपने आप को कमजोर समझना इस दुनिया का सबसे बड़ा पाप है।

दुनिया का सबसे अच्छा मोटिवेशन । (best powerful motivation)



दुनिया का सबसे अच्छा मोटिवेशन । (best powerful motivation), best powerful motivation

Best motivation 



 अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं सफल होना चाहते हैं तो लोगों की बातों को बिल्कुल भी ना सुनें, क्योंकि अगर आप ज्यादा पैसे कमाने के लिए ज्यादा मेहनत कर रहे हैं, तो
 लोग आपको लालची बुलाएंगे।
 अगर आप उनकी बातों में आकर मेहनत करना बंद कर देते हैं तो वही लोग आपको नाकारा और बेरोजगार बुलाएंगे।

अगर आप दिखाने के लिए पैसा खर्च करते हैं तो लोग आपको फिजूल खर्च कहेंगे।
 अगर आप पैसा बचाने में विश्वास रखते हैं तो लोग आपको कंजूस कहेंगे
और अगर आप इन सभी बातों से ऊपर उठकर सक्सेसफुल हो गए तो वही लोग आप पर उंगली उठाएंगे
 और कहेंगे कि जरूर तुम्हारे पास दो नंबर का पैसा है।

तो जब तक आप लोगों की बातों को सुनते रहेंगे तो कबी भी आप जीवन में आगे नहीं बढ़ पाएंगे।
 साथ ही साथ आप डी मोटिवेट हो जाएंगे और आपका कॉन्फिडेंस लेवल जीरो हो जाएगा।
 बड़ी गाड़ी, महंगे कपड़े, महंगे फोन खरीदते समय आपके पैसे चले जाते हैं और समय के साथ-साथ इनकी कीमत कम हो जाती है।

 यह वह चीजें हैं जो सिर्फ आपको अमीर दिखा सकती है यह आपको अमीर नहीं बना सकती।
 इसलिए जरूरी है कि आप अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करें।
समय गुजरने के साथ-साथ पैसों की वैल्यू भी बढ़ जाएगी इसलिए सेविंग के साथ-साथ आप अपना पैसा ऐसी जगह पर भी खर्चा जरूर करें जहां पर आने वाले समय में आपको अच्छा रिटर्न मिले।
  मैं बात कर रही हूं इन्वेस्ट की।
बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते।
 आप यूट्यूब या इंटरनेट पर सर्च करके जरूर उसकी इंफॉर्मेशन लीजिए।
अब तो आप अपने एंड्रॉयड फोन से ही इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

दुनिया का सबसे अच्छा मोटिवेशन । (best powerful motivation)


जिंदगी में कुछ लोग इसलिए सफल नहीं हो पाते क्योंकि वो दूसरों को देख कर अपना रास्ता बदल लेते हैं
 लेकिन कड़वी हकीकत यह है कि जो लोग नकल करते हैं वो जिंदगी भर ही नकल करते रह जाते हैं।
 उन्हें कभी कुछ हासिल नहीं होता।

 इसलिए हमेशा अपने ऊपर, अपनी मंजिल के ऊपर, अपने द्वारा चुने गए रास्ते के ऊपर विश्वास रखें।
 थोड़ी देर लगेगी,
 लेकिन आपको बहुत बड़ी सक्सेस हासिल होगी।
 बस आप लगातार प्रयास करते रहें।


दुनिया का सबसे अच्छा मोटिवेशन । (best powerful motivation), best powerful motivation

Best motivation 



 बहुत से लोग कहते हैं कि मुझे आलस्य बहुत आता है।
 पर यह बात तो आप भी जानते हैं कि आलस्य कभी भी आपको एक सफल इंसान और अमीर नहीं बनने देगा।
 जरा सोच कर देखिए,
 कि क्या केवल आपको ही आलस्य आता है?
 जैसे सबको दुनिया में नींद आती है, जैसे सबको भूख लगती है वैसे ही सब को आलस्य भी आता है।
 आप स्पेशल नहीं हो।
 लेकिन हां आप स्पेशल और अलग बन सकते हो अगर आप आलस्य को जीवन से हटा दो।

Kaise badalti hai kismat (कैसे बदलती है किस्मत)


 एक बार इस पोस्ट को भी जरूर पढ़ें इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा


 दोस्तों आलस्य को हटाने के तरीके बड़े ही सिंपल और आसान हैं। मैं आपके लिए आलस्य हटाने के ऊपर भी पोस्ट जरूर लिखुंगी।
दोस्तो यह कोई बड़ी बीमारी नहीं है,
 लेकिन आलस्य ने आप को घेर रखा है और आप आलसी बन चुके हैं,
तो यह किसी बीमारी से कम भी नहीं है।

 दोस्तों मेरा मतलब यह है कि हमेशा बड़े सपने देखें।
 अपने टैलेंट को निखारते रहें।
 अपनी कीमत को पहचानें खुद को किसी से कम ना समझें दूसरों के बहकावे में ना आए।

डिमोटिवेशन को अपने मन में न आने दें सही जगह पैसा इन्वेस्ट करें
 और फिजूल खर्ची से दूर रहें।
 दोस्तों जिंदगी में सफल बनने के लिए और अमीर इंसान बनने के लिए जो भी बातें बताना जरूरी थी मैंने कम समय में सारी बातें बताने की कोशिश की है।
अगर आप मेरी इन बातों से सहमत हैं तो ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को शेयर करके हमारे इस प्रयास का हिस्सा बनिए।

Best of luck.






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here