kuch achi baatein (कुछ अच्छी और सच्ची बातें हैं) - Technical knowledge

Technical knowledge

Mera nam paridhi satsangi hai or ye Technicalknowledgepsblogspot.com mera bog hai isme mai aapko motivation, Spellings, G.K., network marking knowledge jesi sari jankariya dungi.

News Ticker

test banner

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday 21 November 2019

kuch achi baatein (कुछ अच्छी और सच्ची बातें हैं)

कुछ अच्छी और सच्ची बातें ।



मां जो भी बनाए उसे बिना नखरे किए खा लेना क्योंकि दुनिया में ऐसे भी लोग हैं जिनके पास या तो मां नहीं है या फिर खाना नहीं है ।
 जिंदगी में ऊपर वाले से इतना जरूर मांग लेना कि मां के बिना कोई घर ना हो या फिर कोई मां बेघर ना हो ।
 किसी ने अपनी मां के कंधे पर सर रखकर पूछा कि कब तक मुझे अपने कंधे पर सोने देगी मां ?
 मां ने जवाब दिया कि जब तक लोग मुझे अपने कंधे पर ना उठा कर ले जाए ।
जो आसानी से मिल जाता है वह हमेशा साथ नहीं रहता और जो साथ रहता है वह कभी आसानी से नहीं मिलता ।

 जितना हो सके सरल और सच्चे बनने की कोशिश करो, स्मार्ट बनने की नहीं, क्योंकि हमें ईश्वर ने बनाया है सैमसंग ने नहीं
 जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा जो चल रहा है उसके पांव में जरूर छाला होगा
बिना संघर्ष के इंसान नहीं चमकता जो जल रहा है उसी के दीए में उजाला होगा।

kuch achi baatein, कुछ अच्छी और सच्ची बातें हैं
अच्छी बातें


जब कोई आपका दिल दुखाए तो चुप रहना सीख लो क्योंकि जिन्हें आप जवाब नहीं देते उन्हें खुदा जवाब देता है
 बुद्धिमान व्यक्ति कभी इतिहास नहीं रचता वह तो सिर्फ  इतिहास  पड़ता है इतिहास तो पागल रचते हैं

जिंदगी में अगर बुरा वक्त नहीं आता तो अपनों में छुपे  गैरों का और गैरों में छुपे अपनों का कभी पता ही नहीं चलता
 हो सके तो अकेला रहना सीख लो क्योंकि जिस व्यक्ति पर आप सबसे ज्यादा भरोसा करोगे वही आपको सबसे ज्यादा दुख देगा
 अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो, तो लोगों की बातों को दिल से लगाना छोड़ दो क्योंकि लोगों का काम ही है यह कहना
 जो लोग आपसे जलते हैं उनसे घृणा कभी ना करना, क्योंकि यही वह लोग हैं जो समझते हैं कि आप उनसे बेहतर हो मुश्किलें केवल बेहतर लोगों के हिस्से में ही आती है क्योंकि वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं क्या आप में है वो ताकत ?
 ठुकरा दिया था जिन्होंने तुम्हें तुम्हारा वक्त देखकर, कसम खाओ कि ऐसा वक्त लाओगे उसे मिलना पड़ेगा तुमसे तुम्हारा वक्त लेकर।
हमें हमारे भाग्य से ज्यादा ही मिला है यदि आपके पाॅव मैं जूते नहीं है तो अफसोस मत कीजिए क्योंकि दुनिया में ऐसे भी काफी लोग हैं जिनके पांव ही नहीं है
 कचरे में फेंकी हुई रोटी यह बयां करती है कि भूख मिटने के बाद इंसान अपनी औकात भूल जाता है
 अकड़ तो सब में होती है लेकिन झुकता वही है जिसमें रिश्ते की फिक्र होती है
क्या आपको है किसी की फिक्र ?

कुछ अच्छी और सच्ची बातें


 यदि कुछ लोग आपको पसंद नहीं करते हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है अब हर एक की पसंद मोदी तो नहीं हो सकती ना
किसी को चोट देकर माफी मांगना बहुत आसान है लेकिन खुद चोट खाकर किसी को माफ करना बहुत मुश्किल ।
 दुश्मन बनाने के लिए यह जरूरी नहीं कि किसी से लड़ा जाए आप बस थोड़े से सफल हो जाइए वो खैरात में मिलेंगे
 गुरु भी सिखाता है और वक्त भी सिखाता है लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि गुरु सिखा कर इम्तिहान लेता है और वक्त इंतिहान लेकर सिखाता है।
 बहुत नाज़ था आपको आपके चाहने वालों पर आप अच्छे थे तो वह सिर्फ उनकी जरूरतों के लिए
समुद्र को शांत देखकर यह मत समझना कि समंदर में रवानी नहीं है आप जब भी उठेंगे तूफान बन कर उठेंगे अभी आपने उठने की ठानी नहीं है
 एक उम्र थी जब जादू पर भी यकीन था आपको
 एक उम्र यह है जब हकीकत पर भी शक है आपको
 कहां मिलता है आज आप को समझने वाला ।
जो भी आता है समझा कर चला जाता है।
 सच कहा ना।
kuch achi baatein, कुछ अच्छी और सच्ची बातें हैं
अच्छी बातें


 यह मंदिर भी क्या गजब है यहां गरीब मंदिर के बाहर भीख मांगता है और अमीर मंदिर के अंदर ।
 पंछी कभी अपने बच्चों को भविष्य के लिए घोंसला बनाकर नहीं देते वह तो सिर्फ उन्हें उड़ना सिखाते हैं ।
 खुद को कभी गिरने ना दें, क्योंकि गिरी हुई इमारत कि लोग ईट तक उठाकर ले जाते हैं और खड़ी हुई दीवार को लोग हाथ भी नहीं लगाते ।
मुस्कान बनाए रखोगे तो दुनिया भी आपका साथ देगी वरना आंसुओं को तो आंखों में भी जगह नहीं मिलती
 उमर भर यही गलती करते रहे आप, धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करते रहे आप ,
आप कल तलाशते रहे दिनभर और शाम होते-होते आपका आज डूब गया
 जो लोग खुद अंदर से मर जाते हैं वही लोग अक्सर दूसरों को जीना सिखाते है।
 गलत पासवर्ड से तो मोबाइल भी नहीं खुलता, तो फिर गलत मार्ग से सफलता का मार्ग कैसे खुल सकता है।

Kaise badalti hai kismat ( कैसे बदलती है किस्मत)

(एक बार इस पोस्ट को भी जरूर पढ़ें इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीख मिलेगी)


लोग बड़े अफसोस से कहते हैं कि कोई किसी का नहीं होता लेकिन खुद कभी नहीं देखते हैं कि वो किसके हुए हैं।
 कभी -कभी गुस्सा मुस्कुराहट से भी ज्यादा खास होता है क्योंकि मुस्कुराहट तो हम सभी के लिए लाते हैं
लेकिन गुस्सा हम सिर्फ उनसे होते हैं जिन्हें हम कभी खोना नहीं चाहते
 इंसान बहुत खुदगर्ज है यह जब किसी को पसंद करें तो कभी उसकी बुराई नहीं देखता और किसी को ना पसंद करें तो उसकी अच्छाई नहीं देखता।
किसी इंसान ने ईश्वर से पूछा कि आपके सबसे करीब कौन से इंसान होते हैं ?
ईश्वर ने जवाब दिया कि वो इंसान जिनके पास बदला लेने की क्षमता होती है फिर भी वह माफ करते हैं ।
एक बच्चे ने अपने पिता के कंधे पर खड़े होकर कहा कि पापा देखो मैं आपसे बड़ा हो गया।
पिता ने कहा बेटा इस खूबसूरत गलतफहमी को भले ही जकड़े रहना

kuch achi baatein, कुछ अच्छी और सच्ची बातें हैं
अच्छी बातें
मगर मेरा हाथ पकड़े रहना
 जिस दिन यह हाथ छूट जाएगा
बेटा यह तेरा रंगीन सपना भी टूट जाएगा
दुनिया वास्तव में इतनी हसीन नहीं है
देख तेरे पांव तले जमीन नहीं है
 मैं तो बाप हूं बेटा, बहुत खुश हो जाऊंगा जिस दिन तू वास्तव में मुझसे बड़ा हो जाएगा ।
मगर बेटे कंधे पर  नहीं जब तू जमीन पर खड़ा हो जाएगा
 ये बाप तुझे अपना सब कुछ दे जाएगा तेरे कंधे पर दुनिया से चला जाएगा।
 जीने का बस यही अंदाज रखो जो तुम्हें ना समझे उसे नजरअंदाज करो।
 पहले लोग दिल से बातें करते थे लेकिन अब मूड और मतलब से बातें करते हैं।
धूप का नाम तो ऐसे ही बदनाम है, वरना लोग जलते तो एक दूसरे से कम नहीं है।
सोचा ही नहीं था कि जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छुपाने होंगे।
पता नहीं वह बचपन की अमीरी कहां खो गई जब बारिश के पानी में हमारे भी जहाज चला करते थे।
 किसी के सामने गिड़गिड़ाने से इज्जत नहीं मिलती है और ना ही मोहब्बत।
अपने  स्वाभिमान को बनाए रखो, यदि किस्मत में होगा तो वो खुद चलकर आएगा ।

कुछ अच्छी और सच्ची बातें


यदि आप किसी के साथ गलत करो तो अपनी बारी का भी इंतजार करना क्योंकि  वक्त उसका भी आएगा ।
 जिंदगी उसी की होती है, जो हर मोड़ पर चलना जानता  है
कुछ पाकर तो मुस्कुराना सब जानते हैं, जिंदगी उसी की होती है जो सब कुछ खोकर भी मुस्कुराना जानता है।
 संसार में एकमात्र मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है जिसका जहर उसके दांतों में नहीं बल्कि उसकी बातों में होता है ।
 माना कि दुनिया बुरी है सब जगह धोखा है लेकिन हम तो अच्छे बनें हमें किसने रोका है।
 वक्त अच्छा जरूर आता है लेकिन वक्त पर ही आता है।
 वह जो तुम्हें सच में चाहेगा वह सच में तुमसे कुछ नहीं चाहेगा।आप जितना कम बोलेंगे लोग इतना ही आपको सुनना चाहेंगे। अपने लिए नहीं तो उनके लिए कामयाब बनो जो आपको नाकामयाब देखना चाहते हैं।
 जब तक तुम डरते रहोगे तुम्हारी जिंदगी के फैसले कोई और लेता रहेगा।
हमेशा तैयार के साथ रहना चाहिए मौसम और इंसान कब बदल जाए इसका कोई भरोसा नहीं।
 कभी मत बदलना खुद को औरों के हिसाब से, खुदा ने आपको भी दिया है एक लिबास आपके हिसाब से ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here