sabse best motivation. best motivation - Technical knowledge

Technical knowledge

Mera nam paridhi satsangi hai or ye Technicalknowledgepsblogspot.com mera bog hai isme mai aapko motivation, Spellings, G.K., network marking knowledge jesi sari jankariya dungi.

News Ticker

test banner

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday 1 December 2019

sabse best motivation. best motivation

sabse best motivation 


कभी आपने बहती हुई नदी को ध्यान से देखा है,
पहाड़ों के बीच से जहां से वह बनती है मुझे पता होता है उसका लक्ष्य कि उसे समुद्र से मिलना है रास्ते में हजारों बाधाएं आती हैं लेकिन 

वह लगातार बहती रहती है भले ही कुछ जगहों पर उसकी रफ्तार कम हो जाए लेकिन वो रुकती नहीं है अपनी सुरीली और मधुर आवाज के साथ बहती हुई  अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ती रहती है
 भले चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करके ही रहती है सोचे यदि नदी बीच में ही बहाना बना ले हार कर बैठ जाए थक कर बैठ जाए
  कि अब उससे और आगे नहीं बढ़ा जा रहा तो क्या होगा उसका पानी ठहर जायेगा और
 कुछ ही दिनों के बाद सुख कर नष्ट हो जाएगा  आप सबकी जिंदगी में भी यही हो रहा है।


best motivation,sabse best motivation
Best motivation 


यदि सफल होने के लिए आपने कोई लक्ष्य तय किया है तो उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पहली शर्त यह है कि
 आपको लगातार आगे बढ़ते रहना है यदि कहीं रुके तो असफलता निश्चित है माना कि अपने लक्ष्य तक पहुंचना आसान काम नही है
यदि आसान होता तो आज दुनिया के सभी लोग सफल होते  सफलता के बीच में बहुत सी बाधाएं आएंगी और अपना मुंह फैलाये आपके सामने खड़ी मिलेंगी।

sabse best motivation 


 ये बाधाएं आपको रुकेंगी पूरी कोशिश करेंगी कि आप आगे न बढ़ो
लेकिन आपको रुकना नहीं है जो लोग कमजोर दिल के होते हैं वो इन परेशानियों के आगे झुक जाते हैं
और अपनी असफलता को स्वीकार कर लेते हैं और बाद में भाग्य को कोसते हैं अब आप मुझे बताओ कि आप वो हो जो

 हार मानने वाले हो समस्याओं के सामने घुटने टेकने वाले हो। अपनी छाती को उनके सामने खुला छोड़ देने वाले हो कि आओ मुझे डराओ, मुझे मार दो

या फिर उठ खड़े होने वाले हो सीना तान कर एक नई जंग के लिए ।
एक नई शुरुआत के लिए।
 अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी जिंदगी में हर वो मुकाम पाने के लिए जिसके आप सिर्फ सपने देखा करते थे।

sabse best motivation 


 जिसके लिए आपका इस धरती पर जन्म हुआ है।
 हर महान इंसान पहले आपकी तरह ही था उसे महान बनाया उसकी समस्याओं ने, उसकी चुनौतियों नें जिनसे उसने लड़ाई की

और अपनी जिंदगी में कभी हार नहीं मानी।
 अब फैसला आपके हाथ में है यह जिंदगी एक बार मिली है  इसे कैसे जीना चाहते हो।
 रो-रो कर लोगों के सामने भीख मांगना चाहते हो सफलता की भीख।
या फिर अपनी जिंदगी अपने रास्ते को खुद तय करना चाहते हो।

Best of luck 




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here