जीवन का सच मोटीवेशन | (best motivation in hindi) - Technical knowledge

Technical knowledge

Mera nam paridhi satsangi hai or ye Technicalknowledgepsblogspot.com mera bog hai isme mai aapko motivation, Spellings, G.K., network marking knowledge jesi sari jankariya dungi.

News Ticker

test banner

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday 27 November 2019

जीवन का सच मोटीवेशन | (best motivation in hindi)



जीवन का सच मोटीवेशन | (best motivation in hindi)



आपको आगे बढ़ने से क्या रोकता है,
 क्या आप अपने गोल को सेट नहीं कर पा रहे हो इसलिए
या फिर आपके पास पैसे नहीं है इसलिए या आप थक चुके हो या फिर आपके पास ज्यादा समय नहीं है ।
क्या यही सब चीजें हैं जो आपको आगे बढ़ने से रोक रही हैं।

 अगर कोई चीज है जो आपको आगे बढ़ने से रोक रही है तो वह आप खुद हो ।
आपको  लगता है  कि आप अपने गोल के लिए काम कर रहे हो?
 नहीं।
बस आप उसके सपने देखते हो और नींद के बाद सब ये इधर-उधर हो जाता है।



 best motivation in hindi,motivation in hindi

Dreams 





 एक्सक्यूज बहुत अच्छी चीज है उस आदमी के लिए जिसे बहाने बहुत अच्छे लगते हैं।
 जो अपने गोल के लिए ईमानदार तो है लेकिन बस अपनी खयाली दुनिया में ही।
 अगर आप भी यह सोचते हो कि मैं अपने गोल के लिए करूंगा अगर आज नहीं तो कल

जीवन का सच मोटीवेशन | (best motivation in hindi)

और उस गोल के लिए आपके पास टाइम नहीं है, मनी  नहीं है एनर्जी नहीं है, तो आप गलत हो।
 क्योंकि कोई और भी है जो आप ही की तरह आप ही के सपने लेकर आप की तरह ही मजबूर था सब चीजों को लेकर वो भी बहाना कर सकता था
 कि मेरे पास ताकत नहीं है, मेरे पास पैसे नहीं है, मेरे पास समय नहीं है
 लेकिन उसने ऐसा नहीं किया, क्योंकि उसे अपना रीजन पता था अपने गोल को लेकर।
इसलिए इन वाहनों के जाल से निकलकर उसने अपने आपको तपाया और सफल हो गया।
 एक गोल सेट करना, उसके बारे में सोचना और उसके लिए दिन रात मेहनत करना यही आप को सफल बनाता है।
ना कि ये कि छोड़ यार आज नहीं तो कल कर लूंगा।
 इस लाइन को अगर आप भी बोलते हो तो मुबारक हो आप भी उन 95% लोगों में से हो
 जो गोल बनाते तो हैं उसके बारे में सोचते भी हैं
लेकिन जब काम की बारी आती है तो यही सब लाइन रोक देती हैं
 कि छोड़ ना यार जब पैसा होगा तब कर लूंगा जब टाइम होगा तब करुंगा।
 दोस्तो यह गलती कब तक करते रहोगे।
 जब आप ही के साथ रहने वाला आप ही से आगे निकल जाएगा
और आप इन वहानों के बंधनों में जकड़ चुके होगे
और पूरी जिंदगी एक साइकिल सी चलती रहेगी
 कि आप किसी और के लिए काम करोगे।
 घर आओ, खाना खाओ, सो जाओ और फिर यही पूरी जिंदगी करते रहोगे।
 क्या यही सब करने के लिए यहां आए थे?
 अपने दिल और दिमाग से यह सवाल पूछना
 और अगर आपके दिल ने और दिमाग ने यह जवाब दिया कि नहीं मुझे कुछ और बड़ा करना है।
 तो बधाई हो।



best motivation in hindi, motivation in hindi

Dreams 



आप भी उन 5% लोगों में से हो जो अपने गोल को भी सेट करते हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का जज्बा भी रखते हैं।
यह बहाना बहुत हुआ, छोड़ो यार।
  छोड़ो उन आदतों को जो आपको आपके गोल से 1% भी अलग करती हैं।
जीवन में वह इंसान कभी सफल ही नहीं हो सकता,
 जो एक्सक्यूज से प्यार करता हो।
 वो कहते हैं ना, कि कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता कहीं जमीन तो कहीं आसमान नहीं मिलता।
 ये सच है दोस्तों जब आपके पास नॉलेज होगी तो पैसे नहीं होंगे
 और दोनों होगा तो टाइम नहीं होगा और अगर तीनों होगा तो कॉन्पिटिशन कितना होगा कि आप वही दम तोड़ दोगे।
 तो फिर एक एक्सक्यूज बनाते हो और सब खत्म कर देते हो।

जीवन का सच मोटीवेशन | (best motivation in hindi)


इस बार ऐसा नहीं, इस बार आप उठोगे, बढ़ोगे और दिखा दोगे इस दुनिया को कि आप भी अपने गोल के लिए तागत रखते हो।
ताकत रखते हो उसे पूरा करने की और आज से ये एक्सक्यूज आप तक आ भी नहीं सकता।
 मिटा दो उन अंधेरों को जो आपको रोशनी तक जाने से रोकते हैं।
गिरा दो उन दीवारों को जो आप को कमजोर समझती हैं क्योंकि अंधेरों को लगता है कि वो आपको रोक लेगा।
 गलतफहमी में है शायद।
 उसे नहीं पता कि आप ऐसी चिंगारी हो जो उसे पल भर में खत्म कर देगी
 और उन दीवारों को तोड़ दो जो आप को कमजोर समझती हैं जो आपके जज्बे को कमजोर समझती हैं।



best motivation in hindi, motivation in hindi

Dreams 




  अभी उठो भागो वहां, जहां बस आप भाग सकते हो।
 वहां जहां आपसे कोई मुकाबला नहीं कर सकता वहां जहां आपकी मेहनत देख कर कोई आपके सामने टिक नहीं सकता ना ही आपको रोकने का दम रख सकता है।
 उतर जाओ अपने तन मन और धन के साथ।
 बता दो उन सभी को जो आप को रोकने की कोशिश करते हैं और आप को कमजोर समझते हैं।
 दिखा दो उन्हें कि आप भी किसी से कम नहीं हो।
  दोस्तो ये सब संभव है बस आपको अपने दिमाग से वो बहाना खत्म करना है जो सालों से आपको रोके हुए बैठा है
क्योंकि सफलता तो आप दिल से चाहते हो बस यही है जो आप को रोक देता है।
 तो आज से कसम खाओ कि चाहे जो भी हो जाए आपका पहला काम आपके गोल तक पहुंचने का होगा
 उसके बाद सारे काम होंगे।
 जिस दिन आपने यह कर दिया तो वह संभव हो जाएगा,
 जो आपने सोचा है।
जिस का आपने टारगेट बनाया है, जो आपने गोल बनाया है।
वो आपके पास होगा और चारों तरफ आपकी  ही बातें  चलेंगी फिर आएगा जिंदगी जीने का मजा।



Best of luck 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here