khud ko motivate kaise kare ( खुद को मोटिवेट कैसे करें) - Technical knowledge

Technical knowledge

Mera nam paridhi satsangi hai or ye Technicalknowledgepsblogspot.com mera bog hai isme mai aapko motivation, Spellings, G.K., network marking knowledge jesi sari jankariya dungi.

News Ticker

test banner

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday 14 November 2019

khud ko motivate kaise kare ( खुद को मोटिवेट कैसे करें)

खुद को मोटिवेट कैसे करें


जिंदगी को समझना बहुत मुश्किल है कोई सपनों के खातिर अपनों से दूर रहता है और कोई अपनों की खातिर  सपनों से।

(खुद को मोटिवेट कैसे करें), khud ko motivate kaise kare
Motivate 

 किताबोंके अलावा जो चीज हमें सबक देती है वह जिंदगी है। अगर खोने का डर और पाने की चाह ना होती तो ना भगवान होता और ना ही प्रार्थना होती।

 अरे सो जाता है अखबार बिछाकर फुटपाथ पर मजदूर, कभी नींद की गोली नहीं खाता।
अरे इस दौर के लोगों में वफ़ा ढूंढ रहे हो बड़े नादान हो साहब जहर की शीशी में दवा ढूंढ रहे हो।
कुछ लोग किस्मतकी तरह होते हैं जो दुआ से मिलते हैं और कुछ लोग दुआ की तरह होते हैं जो किस्मत बदल देते हैं।

(खुद को मोटिवेट कैसे करें), khud ko motivate kaise kare
Motivate 

कितने भी ज्ञानियों के साथ बैठ लो तजुर्बा पागल बनने के बाद ही मिलता है।
अगर आपको दिखाई नहीं देता तो किसी पर हद से ज्यादा भरोसा करके देख लो वह आपकी आंखें ऐसे खोलकर जाएगा कि आपको दूर- दूर तक साफ नजर आएगा।

 जरूरी नहीं कि जीने का कोई सहारा हो जरूरी नहीं कि जिसके हम हो वह भी हमारा हो
 कुछ अपनों से कभी -कभी दर्द मिलता है आंसू तो पास होते हैं पर रोया नहीं जाता।

किसी को गलत समझने से पहले एक बार उसके हालात समझने की कोशिश जरूर करना।
 चेहरे से पहचान जरूर होती है चेहरे से परक नहीं होती।
 जाएका अलग है मेरे लफ्जों का, कोई समझ नहीं पाता तो कोई भुला नहीं पाता।

तन जितना घूमता रहे उतना ही स्वस्थ रहता है और मन जितना स्थिर रहे उतना ही स्वस्थ रहता है।

खुद को मोटिवेट कैसे करें


अच्छा है चुप रहना सीख लो, लेकिन सच भी कहना सीख लो। झूठ दूर तक कब तक चलता है कड़वा सच भी सहना सीख लो।
 हवा के संग बहता जाता है अपने पांव पर रहना सीख।
दिल पत्थर ही ना बन जाए आंसू बनकर बह ना सीखो।

 अगर मजे में रहना है तो किसी के दिल में रहना सीख।
 झूठी शान में जीवन खोया अब जिल्लत में रहना सीख।
हार जीत सब बेमानी है गिर गिर कर उठते रहना सीख।

(खुद को मोटिवेट कैसे करें), khud ko motivate kaise kare
Motivate 

 दुनिया का सबसे अच्छा टॉनिक है जिम्मेदारी एक बार पी लो जिंदगी भर थकने नहीं देती।
जिनके पास दिखाने को कुछ नहीं होता वो अक्सर अपनी औकात दिखा जाते हैं
इसलिए कभी भी किसी को इतना महत्व नहीं देना चाहिए कि वह आपके चेहरे की मुस्कान ही छीन ले।

 जो लोग अपनी जिंदगी में खुद से ज्यादा दूसरों की फिक्र करते हैं अक्सर उन्हीं की फिक्र करने वाला कोई नहीं होता।

 इसलिए हमेशा यह बात याद रखना झूठी बातों पर जो लोग वाह वाह करेंगे वही लोग एक दिन आपको तवा करेंगे
 इसलिए हमेशा नीम की तरह कड़वा ज्ञान देने वाले को ही अपना सच्चा मित्र बनाओ

क्योंकि इतिहास गवाह है कि कीड़े हमेशा मिठाई में ही पड़ते हैं और जिंदगी मुश्किलों पर मुश्किलें देने लगे तो समझ जाओ कि वह तुम्हें कामयाब बनाना चाहती है।

खुद को मोटिवेट कैसे करें

 जब तक आप अपनी सबसे बड़ी कमजोरी का सामना नहीं करते तब तक आपको अपनी सबसे बड़ी ताकत का पता नहीं चलता।
इसलिए जिंदगी में चाहे कितनी बड़ी समस्या आ जाए और कितना भी बड़ा दुख आ जाए पर अपना आत्मविश्वास कभी मत खोने देना
 क्योंकि जिस तरह छाता बारिश को नहीं रोकता लेकिन बारिश में खड़े होने का साहस जरूर देता है ठीक उसी तरह आपका आत्मविश्वास सफलता की गारंटी नहीं देता लेकिन आपको संघर्ष करने की प्रेरणा जरूर देता है।

 दोस्तों राह संघर्ष की जो चलता है वही संसार बदलता है
 और जिसने जंग जीती है रातों से वही बनके सूरज चमकता है

 किसी ने क्या खूब कहा है हर खुशी को खुशी मत समझो और हर गम को गम मत समझो
अगर इस दुनिया में रहना है तो खुद को किसी से कम मत समझो
 क्योंकि जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी उस काम को कर दिखाने में है जिसे लोग कहते हैं कि तुम नहीं कर सकते
 और अगर जिंदगी में खुश रहना है और हमेशा आगे बढ़ना है तो दूसरों की बातों को दिल पर लगाना छोड़ दो

 और अपने गुस्से पर काबू करना सीख जाओ क्योंकि जिस तरह खोलते हुए पानी में परछाई को नहीं देखा जा सकता है ठीक उसी तरह गुस्से की स्थिति में कभी सच को नहीं देखा जा सकता।
दोस्तों अक्सर हमारे दुख का कारण हमारे द्वारा लिए गए गलत फैसले होते हैं और हम गलत फैसले तब लेते हैं जब हम या तो गुस्से में होते हैं या हम बहुत ज्यादा दुखी होते हैं

 इसलिए चाहे कितनी भी विकट परिस्थिति आ जाए कभी भी अपने दिमाग का संतुलन ना होने देना क्योंकि आपका सोच समझ कर लिया गया एक फैसला आपको आने वाली परेशानी और दुखों से बचा सकता है।

(ख़ुद को मोटिवेट कैसे करें ), khud ko motivate kaise kare
Motivate 


 माना कि जिंदगी में सफल होना जरूरी है माना कि जिंदगी में सब कुछ पाना जरूरी है
 लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है जिंदगी को जिंदा दिल के साथ खुशी से जीना।

 एक श्मशान के बाहर लिखा था तेरी मंजिल तो यही थी बस सारी जिंदगी गुजर गई यहां आते -आते क्या मिला तुझे इस दुनिया से,
तेरे अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते।

जी हां दोस्तों यह जिंदगी का सबसे बड़ा कड़वा सच है
 हमें असफलता मिल गई हमें धोखा मिल गया या हमारे साथ कुछ बुरा हो गया
इन छोटी-छोटी बातों को लेकर हम इतने ज्यादा परेशान हो जाते हैं और यह बात हम भूल जाते हैं
 कि दुनिया में कोई भी चीज कोई भी परेशानी हमारी जिंदगी से बढ़कर नहीं है।
 अगर गमों को भुलाकर आगे बढ़ जाओगे तो हो सकता है वो सब कुछ पा लो जो खो गया था

 लेकिन उन दुखों को हमेशा साथ लेकर चलोगे तो अपनी बाकी की जिंदगी तुम खुद अपने हाथों से बर्बाद कर लोगे।
माना कि आप किसी का भाग्य नहीं बना सकते
 लेकिन प्रेरणा बनकर उसका मार्गदर्शन अवश्य कर सकते हो।

 इसलिए जिंदगी में कभी मौका मिले तो सारथी बनो स्वार्थी नहीं।
 दोस्तों माना कि जिंदगी की राह आसान नहीं पर मुस्कुरा कर चलने में भी कोई नुकसान नहीं।

(खुद को मोटिवेट कैसे करें), khud ko motivate kaise kare
Motivate 


 हर कामयाबी पर तुम्हारा नाम होगा।
 हर कदम पर तुम्हारा सलाम होगा।
डट कर करना सामना तुम मुश्किलों का
 एक दिन वक्त भी तुम्हारा गुलाम होगा।

दोस्तों ये सारी बातें बहुत ही छोटी और काल्पनिक लगती हैं लेकिन मेरा यकीन मानिए अगर इन बातों को आपने सच्चे मन से अपनी जिंदगी में उतार लिया तो आपके जीवन में एक बहुत बड़ा परिवर्तन आ सकता है।
हो सके तो ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को शेयर कीजिए
धन्यवाद!!!



                                                         परिधि सत्संगी 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here