Best powerful motivation |( सबसे अच्छी शक्तिशाली प्रेरणा) - Technical knowledge

Technical knowledge

Mera nam paridhi satsangi hai or ye Technicalknowledgepsblogspot.com mera bog hai isme mai aapko motivation, Spellings, G.K., network marking knowledge jesi sari jankariya dungi.

News Ticker

test banner

Breaking

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday 13 November 2019

Best powerful motivation |( सबसे अच्छी शक्तिशाली प्रेरणा)

Beat powerful motivation

( सबसे अच्छी शक्तिशाली प्रेरणा)


मिलता तो बहुत कुछ है जिंदगी में बट हम गिनती उसी की करते हैं जो हासिल ना हो सका , कितने नादान है हम जब दुख आता है तो अटक जाते हैं और जब सुख आता है तो भटक जाते हैं।
 अजीब फितरत होती है इस इंसान की उसे अपना दुख भी दर्द देता है और दूसरों का सुख भी दर्द देता है।
 हम पेड़ बनकर जमाने में छांव बांटते रहे और मेरे अपने हर दिन मुझे थोड़ा-थोड़ा काटते रहे इसलिए जिंदगी में कभी खुद को किसी का आदी नहीं होने देना क्योंकि वक्त बीत जाए तो लोग भुला देते हैं बेवजह अपनों को ही रुला देते हैं।

Best powerful motivation, best powerful motivation
Motivation

जो दिया रात भर रोशनी देता है सुबह लोग उसे भी बुझा देते हैं। जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, जो मिल गया उसे खोया नहीं करते, जिंदगी में वही लोग आगे बढ़ते हैं जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।

Best pawerful motivation

(सबसे अच्छी शक्तिशाली प्रेरणा)

दोस्तों हमारे दुख का कारण हमारी असफलता है और हमारी हर असफलता का कारण हमारी सोच है।
आपके अंदर दुनिया को जीतने की ताकत है अगर आप में खुद को पहचानने की हैसियत है।
 हाथी सबसे ज्यादा ताकतवर जानवरों में से एक है लेकिन एक छोटी और कमजोर रस्सी से बंधा रहता है वह चाहे तो रस्सी को कभी भी तोड़ सकता है लेकिन नहीं तोड़ता क्योंकि बचपन से ही उसे पतली और कमजोर रस्सी से बांधा जाता है उस समय वह रस्सी को नहीं तोड़ पाता और उसके मन में यह बात बैठ जाती है कि वह रस्सी को कभी नहीं तोड़ पाएगा।

इसलिए जब वह हाथी बड़ा और शक्तिशाली भी हो जाता है उसके बावजूद भी अपनी गलत सोच अपनी गलत धारणा की वजह से वह रस्सी को तोड़ने की कभी कोशिश भी नहीं करता।

West powerful motivation, west powerful motivation
Motivation 

दोस्तों हमारे साथ भी अक्सर यही होता है।  छोटे-छोटे दुख छोटी-छोटी परेशानियां हमें इतना विचलित कर देती हैं कि हम मन में यह धारणा बना लेते हैं कि
जब तक यह दुख यह परेशानियां हमारे जीवन से नहीं जाएंगे हम आगे नहीं बढ़ सकते हम सफल नहीं हो सकते।

 हम भूल जाते हैं कि परेशानियां सबकी जिंदगी में आती हैं और ये परेशानियां आती ही रहेंगी।
 अगर हम उदास होकर हाथ पर हाथ रख कर बैठ गए तो अपना पूरा जीवन और कीमती समय यूॅही सोच- सोच कर बर्बाद कर देंगे और
अंत में हमारे पास केवल अफसोस और असफलता ही बचेगी।

 इसलिए जिंदगी में कभी रिस्क लेने से कभी मत डरो या तो जीत मिलेगी और अगर हार गए तो सीख मिलेगी।

क्योंकि जिंदगी में कुछ फैसले बहुत सख्त होते हैं और यही सख्त फैसले हमारी जिंदगी बदल देते हैं ।

कामयाबी पाने के लिए तीन चीजें बहुत जरूरी हैं
सही समय, सही तरीका और सही सोच।

Best powerful motivation

( सबसे अच्छी शक्तिशाली प्रेरणा)

जिंदगी में ऐसा होता है हम सही होते हैं लेकिन खुद को साबित करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं होते, ऐसे में सब्र से काम लीजिए
क्योंकि आप की गवाही खुद वक्त देगा।
 झुको उतना ही जितना सही हो क्योंकि बेवजह झुकना दूसरों के अहम को बढ़ावा देता है।
 कौन कहता है कि इंसान रंग नहीं बदलता किसी के मुंह पर एक बार सच बोल कर तो देखो।
 चाहे कितने हों मुश्किल हालात, तू अपना ज़मीर ज़िंदा रख। चाहे बन जाए सुल्तान, दिल में फकीर जिंदा रख।
 हौसले के तरकश में, हिम्मत का लकीर जिंदा रख।
 हार जाए जिंदगी में सब कुछ, लेकिन फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रख।

West powerful motivation, west powerful motivation
Motivation 

अपनी काबिलियत को इतना बढ़ाओ कि तुम्हें हराने के लिए कोशिश नहीं साजिश करनी पड़े।
दोस्तों पेड़ के नीचे रखें भगवान की टूटी मूर्ति को देखकर यह समझ में आया कि किसी भी हालात में खुद को टूटने ना देना, क्योंकि जब यह दुनिया टूटने पर भगवान को घर से निकाल सकती है तो फिर हमारी क्या औकात है।

भूखा पेट, खाली जेब और झूठा  प्यार , यह गम नहीं  यह तो है हथियार।
जो करते हैं हमें आने वाले भक्तों के लिए तैयार।
 समझकर संभल जाएगा जो होगा समझदार।

 दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से बस में आपको यही बताना चाहती हूं कि छोटी-छोटी परेशानियों को हम जिंदगी में बहुत बड़ा समझ लेते हैं उदास हो जाते हैं और निराशा हमें घेर लेती है ।
और यह सब उस वक्त पर होता है, जब हमें अपना करियर बनाने के लिए अपना भविष्य बनाने के लिए मेहनत करनी होती है हमें फोकस करना होता है अपने लक्ष्य की तरफ।

लेकिन हमारा ध्यान इन्हीं सब चीजों में पड़ा रहता है हमारा समय इन्हीं सब चीजों में बर्बाद हो जाता है और कई बार तो लोग अपना पूरा जीवन ही बर्बाद कर लेते हैं।
 अगर आप भी ऐसी किसी परेशानी से गुजर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके उससे बाहर निकलिए अपनी सोच का दायरा बढ़ाइए जिंदगी बहुत खूबसूरत है

और अगर अभी तक आप किसी ऐसी परेशानी में नहीं फंसे हैं तो आने वाले समय के लिए सावधान रहिए, परेशानियों के जाल आपको फंसा ना पाए।

Best powerful motivation

 (सबसे अच्छी शक्तिशाली प्रेरणा)


 दोस्तों भावनाओं से पहले अपने लक्ष्य को आगे रखना सीखो प्यार का पीछा करने वाले एक दिन टूट जाते हैं
 और लक्ष्य का पीछा करने वाले बहुत कुछ बन जाते हैं।

और कभी   दुखी हो या मन में गलत ख्याल आए तो हमेशा खुद को यह बात याद दिलाते रहना कि मेरी हर राह को मैं  मेहनत से सजा दूंगा।
 मेरे हौसले में कितना दम है मैं यह मंजिल को दिखा दुंगा।

अपनी गलती का दोष किसी को मत दो क्योंकि अपनी हर परेशानी की वजह तुम हो
और उसका इलाज भी तुम ही हो।

 किसी ने मुझसे पूछा, कि किसने बिगाड़ा है तुम्हें  मैंने उंगली उठाई और अपने मुंह पर रख ली।

टूटे हुए ख्वाब का एक हुजूम सा है।
 फिर भी जिंदगी में एक जुनून सा है।
 ना हारा हूं ना हारूंगा कभी मैं।
 जिंदगी में किसी हौसले में  एक सुकून सा है।

 दोस्तों इस पोस्ट में कही गई बातों से अगर आप सहमत हैं तो ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को शेयर करके हमारे इस सहमत का हिस्सा बनें
और कमेंट करके हमें बताइए आपकी जिंदगी में ऐसा वह कौन सा लम्हा रहा है जब आपने किसी परेशानी को लेकर अपना बहुत सारा समय बर्बाद किया है
 और आज आप जब उस बात को याद करते हैं तो आपको वह परेशानी बहुत ही छोटा नजर आता है।

 दोस्तों दुनिया में कुछ भी पाना मुश्किल नहीं है बस अपनी सकारात्मक सोच के साथ अपने लक्ष्य के साथ बढ़ते चलिए धन्यवाद!



                                                     परिधि सत्संगी 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here